तुम्बाड के बाद 'क्रेजी' करने को तैयार सोहम शाह, बोले- मन में उठेंगे कई सवाल...

27 FEB 2025

Credit: Instagram

सोहम शाह को बॉलीवुड में लीग से हटकर फिल्में बनाने के लिए जाना जाता है. फिल्म तुम्बाड से सोहम ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी.

सोहम शाह ने की क्रेजी पर बात

तुम्बाड की सफलता के बाद दर्शकों को सोहम की अगली फिल्म क्रेजी का बेसब्री से इंतजार था, जो 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

एक्टर-प्रोड्यूसर सोहम शाह ने एक इंटरव्यू में अपनी फिल्म क्रेजी पर बात करते हुए बताया कि क्रेजी सिर्फ एक फिल्म नहीं है, ये एक क्रेजी राइड है.

सोहम ने दर्शकों से वादा करते हुए कहा है कि क्रेजी देखते हुए उन्हें कुछ अलग देखने को मिलेगा और एक अनप्रेडिक्टेबल रोलर कोस्टर राईड का एक्सपीरियंस मिलेगा.

सोहम ने कहा, 'क्रेजी आपको पूरी तरह से अराजकता की स्थिति में ले जाती है और आप प्रेडिक्ट नहीं कर सकते कि आगे क्या होने वाला है. ये ऐसी फिल्म है जो आपको एंटरटेन करने के साथ-साथ हर चीज पर सवाल खड़ा करने पर मजबूर करती है.'

क्रेजी एक एंटरटेनिंग थ्रिलर फिल्म है, जिसमें सोहम शाह ने एक डॉक्टर का किरदार निभाया है. फिल्म में टीनू आनंद, निमिषा सजयन और शिल्पा शुक्ला भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.