1 Nov
Credit: Instagram
सोमी अली एक वक्त सलमान खान की दीवानी थीं. 8 साल दोनों का अफेयर चला, फिर एक्टर की जिंदगी में ऐश्वर्या राय की एंट्री हो गई थी.
ब्रेकअप के सालों बाद भी सोमी की सलमान को लेकर कड़वाहट कम नहीं हुई है. वो आए दिन दबंग खान पर तंज कसती रहती हैं.
अब सोमी ने एक्टर को लेकर बड़ा दावा किया है. IANS को दिए इंटरव्यू में सोमी ने बताया सलमान संग रिश्ते के दौरान उन्होंने क्या कुछ झेला.
सोमी से पूछा गया क्यों सलमान अपनी एक्स गर्लफ्रेंड्स जैसे संगीता बिजलानी और कटरीना कैफ सगं दोस्ती बनाए हुए हैं?
जवाब में सोमी ने कहा- क्योंकि सलमान ने जैसे मुझे ट्रीट किया, वैसा किसी और को नहीं किया. जितना बुरा मुझे अब्यूज किया, कटरीना-संगीता को इसका आधा भी नहीं किया होगा.
सलमान ने ऐश्वर्या को भी बुरी तरह अब्यूज किया. मुझे लगता है एक्टर ने ऐश्वर्या का कंधा फ्रैक्चर किया था. लेकिन मुझे नहीं पता उन्होंने कटरीना संग क्या किया.
सोमी ने सलमान की तुलना गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से करते हुए कहा- जो भी सलमान ने मेरे साथ किया, मैं कह सकती हूं लॉरेंस उनसे बेहतर है.
सोमी ने बताया कैसे एक वक्त सलमान ने उन्हें बुरी तरह पीटा था. तब उनके नौकर ने दरवाजा पीटकर सलमान से मुझे ना मारने की गुहार लगाई थी.
एक दफा तब्बू उनकी बुरी कंडीशन देख रोने लगी थीं. तब वो लंबे समय तक बेड रेस्ट पर थीं. लेकिन सलमान उनसे मिलने नहीं आए थे.
सोमी ने बताया सलमान संग रिश्ते को लेकर वो किताब लिख रही हैं. उसमें वो हर चीज की डिटेल शेयर करेंगी.
सोमी शोबिज से दूर हैं. वो सोशल वर्कर हैं. NGO 'नो मोर टीयर्स' चलाती हैं, जो मानव तस्करी और घरेलू हिंसा के पीड़ितों की मदद करता है.