3 NOV
Credit: Instagram
सोमी अली अक्सर एक्स बॉयफ्रेंड सलमान खान को लेकर बड़े खुलासे करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस ने अंडरवर्ल्ड से जुड़ा एक दावा किया है.
सोमी ने IANS को दिए इंटरव्यू में बताया कि जब वो सलमान को डेट कर रही थीं. तब उन्हें और सलमान को अंडरवर्ल्ड से धमकी मिली थी.
उन्होंने कहा, जब वो फिल्म आंदोलन के लिए दिव्या भारती संग शूट कर रही थीं, तब दिव्या से अंडरवर्ल्ड के बारे में पूछा था.
दिव्या ने मुझे कहा- क्या तुम माफिया के बारे में जानती हो? मैंने कहा हां, अमेरिका में इटैलियन माफिया है. फिर दिव्या बोलीं- अंडरवर्ल्ड और माफिया सेम हैं.
सोमी ने कहा, जब वो सलमान के साथ गैलेक्सी अपार्टमेंट में रहती थीं, उन्हें बेडरूम के लैंडलाइन पर एक कॉल आई थी.
फोन करने वाले शख्स ने उन्हें किडनैप करने की धमकी दी थी. जब उन्होंने सलमान को इस बारे में बताया तो एक्टर ने सिचुएशन हैंडल की थी.
सोमी कहती हैं- फोन कर शख्स ने धमकाते हुए कहा था सलमान को बोल देना, सोमी अली को हम उठा कर ले जाएंगे.
जब मैंने इस बारे में सलमान को बताया वो पैनिक करने लगे लेकिन उन्होंने मामले को संभाला. मुझे कभी नहीं बताया कैसे ये सब हैंडल किया.
सोमी के मुताबिक, मैंने सलमान से कई बार पूछा कि उन्हें फोन करने वाला कौन था, पर एक्टर ने कहा उनके लिए इन चीजों को ना जानना बेहतर होगा.