सलमान संग जिम करने लगी थीं ऐश्वर्या, नौकरों ने की सोमी से चुगली, बोलीं- मुझे इग्नोर...

18 SEPT

Credit: Instagram

सलमान खान के अफेयर्स के किस्से आज भी चर्चा में रहते हैं. उनकी लेडीलव संगीता बिजलानी, सोमी अली, ऐश्वर्या राय, कटरीना कैफ रही थीं.

कैसे टूटा सलमान-सोमी का रिश्ता

एक्स सोमी ने जूम को दिए इंटरव्यू में बताया कैसे सलमान और ऐश्वर्या राय रिश्ते में आए थे. कैसे उनके प्यार की भनक उन्हें लगी थी.

ऐश्वर्या राय से पहले सलमान खान सोमी अली संग रिश्ते में थे. 1991 से 1999 तक दोनों का अफेयर चला था. फिर ऐश्वर्या की वजह से उनका रिश्ता टूटा.

 सोमी ने बताया फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के सेट पर सलमान-ऐश्वर्या की लव स्टोरी शुरू हुई थी. ऐश्वर्या के जिंदगी में आने के बाद एक्टर उन्हें अवॉइड करने लगे थे.

फिल्म के सेट पर सलमान उनका फोन पिक नहीं करते थे. ऐसे में सोमी ने भंसाली को फोन किया. डायरेक्टर ने कहा कि सलमान शूटिंग में बिजी हैं.

सोमी को शक हुआ. उन्होंने भंसाली से कहा अगर शूटिंग चल रही है तो आप फोन पर कैसे बात कर रहे हैं. डायरेक्ट क्यों नहीं कर रहे हैं. आप क्यों मेरा फोन उठा रहे हैं?

सोमी ने बताया इस घटना के बाद ऐश्वर्या ने सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट स्थित जिम में आना शुरू कर दिया था. इस घर के ग्राउंड फ्लोर पर वो और सलमान रहा करते थे.

सोमी ने कहा- मुझे नौकरों से सलमान-ऐश्वर्या की लव स्टोरी की जानकारी मिलती थी. मेरा दिल जानता था इनका रिश्ता काफी गहरा होने वाला है. इसलिए अब मेरे जाने का वक्त हो गया है.

सलमान की जिंदगी में ऐश्वर्या के आने के बाद सोमी को ब्रेकअप करना पड़ा. उधर, सलमान-ऐश्वर्या का रिश्ता भी 2002 में टूट गया था.