सोनाक्षी की शादी में घुसे बिन बुलाए मेहमान, एक्ट्रेस को हुई दिक्कत? बोलीं- लोग खाना खाने...

12 July 2024

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध चुके हैं. 23 जून को कपल ने 7 साल के रिश्ते को शादी में बदला.

इंटीमेट वेडिंग चाहती थीं सोनाक्षी

पति संग सैटल होने के बाद सोनाक्षी काम पर लौट चुकी हैं. उनकी हॉरर कॉमेडी फिल्म Kakuda स्ट्रीम हो गई है.

फिल्म के प्रमोशन में सोनाक्षी बिजी चल रही हैं. न्यूज 18 से बातचीत करते हुए एक्ट्रेस ने अपनी शादी और उसे गेटक्रैश करने वालों पर बात की.

सोनाक्षी ने बताया वो हमेशा से इंटीमेट वेडिंग करना चाहती थीं. जहीर और वो दोनों ऐसी शादी चाहते थे, जहां उनका रिश्ता, प्यार और बॉन्ड लोगों को दिखे.

23 जून को शादी के बाद कपल ने रिसेप्शन पार्टी होस्ट की थी. जहां सलमान, रेखा, पूनम ढिल्लों जैसे बॉलीवुड के नामी सितारों ने शिरकत की.

सोनाक्षी ने कहा वो और जहीर चाहते थे उनके वेडिंग बैश में हर कोई शामिल हो. जैसा उन्होंने सोचा था बिल्कुल वैसा ही हुआ.

सोनाक्षी की शादी अटेंड करने वाले एक्टर सुशांत दिवगीकर ने खुलासा किया था कि कपल के वेडिंग फंक्शन में कई लोग जबरदस्ती घुस गए थे.

इसकी पुष्टि सोनाक्षी ने इंटरव्यू के दौरान की. वो कहती हैं- शादी में वेडिंग क्रैशर भी थे. लेकिन मैं एंजॉय करने में बिजी थी.

मुझे खुशी है बिना बुलाए आए मेहमानों ने भी शादी को एंजॉय किया. चाहे शादी छोटी हो या बड़ी, हर शादी में बिन बुलाए लोग आ ही जाते हैं.

कुछ लोग आ जाते हैं खाना खाने. मुझे लगता है ये कोई बड़ी बात नहीं है. हालांकि मैं कभी किसी शादी में बिना बुलाए नहीं गई हूं.