10 May 2024
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा का दुल्हन बनने का इतंजार अब खत्म होने वाला है. उन्हें सपनों का राजकुमार मिल गया है. वो और कोई नहीं बल्कि जहीर इकबाल हैं.
सोनाक्षी और जहीर काफी समय से डेट कर रहे हैं. दोनों की शादी 23 जून को मुंबई में होने वाली है.
इस बीच अटकलें हैं जहीर और सोनाक्षी करीबन 1 साल से साथ ही रहे हैं. फैमिली ने दोनों के रिश्ते को अप्रूव कर दिया है.
हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले से जहीर और सोनाक्षी साथ में रह रहे हैं.
कपल को उनके घरवालों का आशीर्वाद मिला हुआ है. अब दोनों करीबियों की मौजूदगी में शादी के रिश्ते में प्रवेश करेंगे.
सोनाक्षी अपनी शादी को इंटीमेट रखना चाहती हैं. शादी से पहले वो इसे लेकर ज्यादा डिटेल नहीं देना चाहतीं.
सोनाक्षी के कई फिल्मी दोस्त इस शादी में शिरकत करेंगे. कपल शादी की काफी समय से प्लानिंग कर रहा था. उन्हें लोकसभा चुनाव खत्म होने का इतंजार था.
सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने पश्चिम बंगाल के आसनसोल से चुनाव लड़ा था. इस सीट से वो चुनाव जीते हैं. इसलिए अब सिन्हा परिवार में डबल सेलिब्रेशन होगा.
सोनाक्षी-जहीर की मुलाकात सलमान की पार्टी में हुई थी. दोनों में दोस्ती हुई फिर प्यार हुआ. उन्होंने फिल्म 'डबल XL' में काम किया था.