रिसेप्शन में घुटनों पर बैठकर नाचीं सोनाक्षी, पत्नी की आंखों में डूबे जहीर, 'छैय्या छैय्या' पर झूमा कपल

24 June 2024

Credit: Instagram

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. दोनों ने रजिस्टर मैरिज की.

सोनाक्षी-जहीर का डांस

ये शादी परिवार के करीबी लोगों के बीच में हुई. शाम को रिसेप्शन पार्टी रखी गई. जहां फिल्मी हस्तियां भी पहुंचीं.

पार्टी में ढेर सारा नाच-गाना और धमाल हुआ. न्यूलीवेड कपल जहीर-सोनाक्षी ने दिल खोलकर डांस किया.

डांस के साथ दोनों का रोमांस भी देखने को मिला. कपल ने फिल्म 'दिल से' के आइकॉनिक सॉन्ग 'छैय्या छैय्या' पर जोरदार डांस किया.

दोनों एक दूसरे की आंखों में देखते हुए झूम रहे थे. जहीर अपनी दुल्हनिया से नजरें ही नहीं हटा पा रहे थे.

साड़ी में सोनाक्षी भी खूब थिरकीं. कपल ने घुटनों पर बैठकर डांस किया. दोनों ने अपनी लाइफ के इस खास मोमेंट को खूब एंजॉय किया.

कपल की एनर्जी दमदार दिखी. उनके दोस्त भी 'छैय्या छैय्या' गाने पर उनका साथ देते हुए दिखे. सबकी नजरें बस सोनाक्षी-जहीर पर टिकी थीं.

कपल को वहां मौजूद मेहमानों ने चीयर किया. सोनाक्षी-जहीर के वेडिंग रिसेप्शन पर तब्बू, सलमान खान, अनिल कपूर, काजोल, आयुष शर्मा नजर आएं.

वेब सीरीज 'हीरामंडी' की पूरी स्टारकास्ट यहां दिखी. सबने सोनाक्षी-जहीर को शादी की मुबारकबाद दी.