शादी के 1 हफ्ते बाद हनीमून पर जहीर-सोनाक्षी, पति संग पूल में चिल कर रही एक्ट्रेस, Photos

2 JULY 2024

Credit: Instagram

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने सिविल मैरिज की. अब शादी के 1 हफ्ते बाद कपल हनीमून पर है.

हनीमून पर सोनाक्षी-जहीर

सोनाक्षी ने इंस्टा स्टोरी पर पति जहीर इकबाल संग पूल में चिल करते हुए वीडियो शेयर किया है.

कपल एक-दूसरे के साथ खूबसूरत वक्त बिता रहा है. पूल में एंजॉय करते हुए वे सनसेट का अद्भुत नजारा देख रहे हैं.

सोनाक्षी ने जहीर संग कैंडिड फोटो क्लिक कराई. उनके हाथ में जूस का गिलास है. कैप्शन लिखा है- खूबसूरत सनसेट.

दोनों फोटोज में मेड फॉर ईच अदर लगे. न्यूलीमैरिड कपल की केमिस्ट्री देखते ही बनती है. वे साथ में काफी खुश दिखे.

जहीर और सोनाक्षी की हैप्पी मैरिड लाइफ की झलक देख फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. 

जहीर और सोनाक्षी का वेकेशन मोड शुरू हो चुका है. कपल ने 7 साल डेटिंग के बाद शादी की है.

सोनाक्षी की शादी को लेकर काफी बज था. उन्होंने इंटीमेट वेडिंग की. रिसेप्शन में फिल्मी सितारे नजर आए थे.