शादी के लिए सोनाक्षी के घर पहुंचे जहीर, मैरिज रजिस्टर कराने के बाद होगा ग्रैंड रिसेप्शन

23 June 2024

Credit: Yogen Shah

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा एक्टर जहीर इकबाल संग शादी करने जा रही हैं. इसके बाद शाम को वेडिंग रिसेप्शन रखा गया है.

एक होने जा रहे सोनाक्षी-जहीर

जहीर इकबाल शादी के लिए सोनाक्षी सिन्हा के घर पहुंच चुके हैं. 

वेडिंग डे पर एक्टर चेक शर्ट और कैप में नजर आए, उनके चेहरे पर शादी की खुशी भी साफ दिखी. 

बेटी के वेडिंग डे पर पूनम सिन्हा क्रीम कलर की साड़ी और रेड बिंदी में बेहद खूबसूरत लगीं. 

पर हर मां की तरह उनके चेहरे पर भी बेटी की शादी की टेंशन नजर आई. 

सोर्स के मुताबिक, सोनाक्षी और जहीर सिविल मैरिज करेंगे. शादी सोनाक्षी सिन्हा के घर पर होगी.

इसके बाद कपल ने Bastian रेस्टोरेंट में वेडिंग पार्टी रखी है, जिसमें उनके कई करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल होने वाले हैं.  रिपोर्ट: Anita Britto