17 JULY
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा की हाल ही में काकुड़ा रिलीज हुई है. कहा जाए एक्ट्रेस के लिए साल अच्छा जा रहा है तो गलत नहीं होगा.
सोनाक्षी ने 23 जून को जहीर इकबाल से शादी की, इसके बाद हनीमून गईं फिर 24 दिन में काम पर भी लौट आईं.
सोनाक्षी ने इंडिया टुडे से बातचीत में कहा- ये तय है कि जहीर मेरी लाइफ को शेप करने में हेल्प करता है. यही कारण है कि मैंने उससे शादी भी की.
जहीर एक ऐसा इंसान है जो मेरे जीवन में मेरे उतार-चढ़ाव के दौरान एक बहुत बड़ा सपोर्ट सिस्टम रहा है. वो वजह है कि मैं काम में सक्सेसफुल हो पाती हूं.
क्योंकि जब मैं घर वापस जाती हूं, तो मैं वहां भी खुश रहती हूं और ये मेरे काम में झलकता है. मैं कहूंगी कि हर किसी को अपने जीवन में जहीर जैसा प्यार मिलना चाहिए जो उन्हें आगे बढ़ने में मदद करे.
सोनाक्षी आगे बोलीं- हमारी पार्टनरशिप इस तरह से बनी है कि हम दोनों एक-दूसरे का साथ देते हैं. मैं अपने काम के तनाव को पीछे छोड़ देती हूं और जहीर के पास वापस आ जाती हूं.
इसी के साथ सोनाक्षी ने ट्रोलिंग पर भी बात की- एक एक्टर होने के नाते मेरा काम है लेकिन ये मेरी पूरी लाइफ नहीं है और मैं इसे ऐसे ही रखना चाहती हूं.
ये कुछ ऐसा है जिसे आप तब से जानते हैं जब आप एक एक्टर बन रहे होते हैं, इसके लिए आप साइन अप करते हैं. ये कोई सैक्रिफाइस नहीं, इस लाइन में होता है.