25 June 2024
Credit: Instagram
शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने दूसरे धर्म के जहीर इकबाल को अपना हमसफर बनाया है.
सोनाक्षी की जहीर संग शादी पर कुछ लोग प्रोटेस्ट कर रहे हैं. कपल की इंटरफेथ मैरिज को लव जिहाद का नाम दे रहे हैं.
इससे तंग आकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि उनकी बेटी ने कोई गैरकानूनी काम नहीं किया है. अब सोनाक्षी का भी रिएक्शन आया है.
शादी के बाद सोनाक्षी ने इंस्टा स्टोरी पर Prasad Bhat (Graphicurry) की तरफ से बनाए गए डिजिटल कैरिकैचर को शेयर किया.
इसमें सोनाक्षी और जहीर के रिसेप्शन लुक को रिप्रेजेंट किया गया है. दोनों की इस फोटो के साथ कैप्शन लिखा है- प्यार एक यूनिवर्सल धर्म है.
खूबसूरत आर्ट वर्क के साथ न्यूलीवेड कपल को शादी की मुबारकबाद दी गई है. इस क्रिएशन को सोनाक्षी ने क्यूट बताया है.
एक्ट्रेस ने Prasad Bhat के अकाउंट पर शेयर हुई इस फोटो पर कमेंट कर लिखा- सच्चे शब्द. ये एडोरेबल है. थैंक्यू.
सोनाक्षी ने दूसरी स्टोरी जो शेयर की है. उसमें लिखा है- हमें किसी ऐसे की जरूरत है जो कान में जोक मारे, हंसाए और जहीर-सोनाक्षी की तरह ताली बजाए.
जहीर-सोनाक्षी की शादी का बड़ा हाइप रहा. कपल इस लम्हे का लंबे समय से इंतजार कर रहा था. तभी शादी होते ही सोनाक्षी खुशी से चिल्लाने लगी थीं.