VS 8

जहीर संग बहन सोनाक्षी की शादी से खफा है भाई? जश्न के बीच लव बोले- आप किसकी तरफ...

AT SVG latest 1

19 JUNE 2024

Credit: Social Media

sonakshi sinha and zaheer iqbal 3

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अब जल्द ही दो से एक होने जा रहे हैं. दोनों 23 जून को शादी के बंधन में बंधेंगे. 

सोनाक्षी के भाई की क्रिप्टिक पोस्ट

sonakshi 1 2

लेकिन जहीर संग शादी के बीच सोनाक्षी की परिवार संग अनबन की खबरें भी सुर्खियों में बनी हुई हैं. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि सोनाक्षी-जहीर की शादी से परिवार खुश नहीं है.

LUVNM

इन सभी चर्चाओं के बीच सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

LUVNM

लव ने अपनी एक फोटो शेयर करके क्रिप्टिक कैप्शन लिखा- आज आप किसकी साइड लेना चाहेंगे.

Snapinstaapp 445339341 1180699413116459 373531724794121790 n 1024

लव की ये कैप्शन देखकर फैंस की चिंता बढ़ गई है. कई लोग लव की इस पोस्ट को सोनाक्षी की शादी से जोड़ रहे हैं. 

sonakshi 20

बता दें कि इससे पहले लव सिन्हा बहन सोनाक्षी की शादी पर कमेंट करने से साफ इनकार कर चुके हैं.

sonakshi 15

लव से जब सोनाक्षी-जहीर की शादी पर सवाल किया गया था तो उन्होंने HT से कहा था- मैं कुछ कमेंट नहीं करूंगा. बेहतर होगा कि आप इस बारे में सोनाक्षी या दूसरे इंसान से बात करें. 

sonakshi 1

वहीं, सोनाक्षी के पिता और एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी की शादी पर कहा था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. हालांकि, जब भी शादी होगी वो बेटी को आशीर्वाद देने जाएंगे.

sonakshi 2 2

सोनाक्षी और जहीर की बात करें तो लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक 20 जून को कपल का हल्दी का फंक्शन है. हल्दी सेरेमनी में सिर्फ 50 लोग शामिल होंगे.