image

सोनाक्षी-जहीर की शादी को बचा 1 हफ्ता, तैयारियों के बीच भाई बोले- दिक्कत ये है कि...

AT SVG latest 1

18 JUNE

Credit: Instagram

sonakshi 2 2

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को महज अब एक हफ्ता बचा है. लेकिन रिएक्शन लगातार आ रहे हैं. 

सोनाक्षी से नाराज परिवार

sonakshi 1 3

हालांकि सोनाक्षी के भाई लव सिन्हा ने डायरेक्टली तो कुछ नहीं कहा, लेकिन एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है. 

image

जहां उन्होंने एक सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की कैप्शन में लिखा- वक्त के साथ दिक्कत ये है कि ये हमारे पास कभी भी पूरा नहीं होता.

image

साथ ही लव ने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन को भी लिमिटेड किया हुआ है. लेकिन ये पोस्ट अब वायरल हो रहा है.

image

यूजर्स को लग रहा है कि लव इनडायरेक्टली अपनी बहन सोनाक्षी से कुछ कहना चाह रहे हैं. 

sonakshi with family

ये तो आपको पता ही होगा कि परिवार ने सोनाक्षी की शादी की न्यूज से किनारा कर लिया था. कहा था कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. 

sonakshi 2

हालांकि पिता शत्रुघ्न ने कहा था कि जब भी सोनाक्षी हमें बताएगी हम उसे आशीर्वाद देने पहुंच जाएंगे. और बारात में सबसे आगे नाचेंगे. 

image

वहीं सोनाक्षी के अंकल पहलाज निहलानी ने हाल ही में खुलासा किया कि असल में सोनाक्षी ने किसी को कुछ नहीं बताया है. 

sonakshi 1 2

लेकिन परिवार उससे ज्यादा देर नाराज नहीं रहेगा. वो सभी जरूर बेटी की शादी में शामिल होंगे.