13 जुलाई 2024
फोटो क्रेडिट: आजतक
अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट, 12 जुलाई की रात शादी के बंधन में बंध गए हैं. दोनों की शादी खूब धूमधाम से हुई, जिसमें देश-विदेश से सितारों ने शिरकत की.
रणवीर सिंह, प्रियंका चोपड़ा और किम कर्दाशियां जैसे सितारों के बीच सोनाक्षी सिन्हा के भाई लव और कुश सिन्हा को भी अनंत की शादी में देखा गया.
लव-कुश का इस शादी में शामिल होना देखने वालों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं था. दोनों भाई ट्रेडिशनल इंडियन लुक में कमाल लग रहे थे.
लव और कुश सिन्हा के साथ उनकी मां पूनम सिन्हा भी मौजूद थीं. तीनों ने मिलकर पैपराजी के कैमरा के लिए पोज किए.
कुछ हफ्ते पहले 23 जून को सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल संग शादी रचाई थी. उस वक्त लव और कुश की झलक पाने का इंतजार फैंस करते रहे, लेकिन दोनों बहन की शादी में नजर नहीं आए थे.
सोनाक्षी और उनका परिवार भाइयों के उनकी शादी में शामिल न होने की वजह पर चुप्पी साधे हुए हैं. शत्रुघ्न सिन्हा का कहना था कि उनके परिवार के बीच सबकुछ सही है.
वहीं लव सिन्हा ने सोनाक्षी के ससुर से रिश्ता न रखने को लेकर ट्वीट किया था, जिसे उन्होंने बाद में हटा लिया था. हाल ही में पेरेंट्स की एनिवर्सरी पर भी लव और कुश को बहन संग सेलिब्रेट करते नहीं देखा गया.