21 June 2024
Credit: Instagram
23 जून को सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. सिन्हा परिवार में सेलिब्रेशन का माहौल है.
बीती रात सोनाक्षी के मम्मी-पापा शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा होने वाले दामाद जहीर इकबाल के घर पहुंचे.
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर खुशियों भरी एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा दामाद के साथ बेहद खुश दिखे.
पर इस पारिवारिक तस्वीर में सोनाक्षी के दोनों भाई लव और कुश गायब दिखे. शादी से पहले हुए फैमिली गेट-टू-गेदर में लव-कुश को ना देखकर फैन्स हैरान हैं.
फैमिली के संग सोनाक्षी और जहीर के हैप्पी मोमेंट देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि लव-कुश ने रिश्ते को मंजूरी नहीं दी है.
जहीर को सास-ससुर का तो आशीर्वाद मिल चुका है, लेकिन अब तक उन्हें लव-कुश के साथ नहीं देखा गया.
सोनाक्षी के प्री-वेडिंग फेस्टिव से उनके भाइयों का गायब दिखना कई सवाल खड़े कर रहा है. अब देखना होगा कि लव-कुश बहन की शादी में शामिल होते हैं या नहीं.