2 July 2024
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान शादी के बाद अपना नया आशियाना सजाने में बिजी हैं.
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो घर की दीवारों को वॉल पेपर से सजाती दिख रही हैं.
वहीं एक पूरी वॉल को उन्होंने अपनी और जहीर की खूबसूरत तस्वीरों से सजाया हुआ है.
सोनाक्षी की लगन देखकर पता चल रहा है कि शादी के बाद वो कितनी शिद्दत से अपने घर को सजाने में लगी हुई हैं.
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'मैं घर बना रही हूं.' सोनाक्षी की स्टोरी पर जहीर ने रिएक्ट करते हुए लिखा कि 'तुम ही मेरा घर हो.'
ये पहला मौका नहीं है, जब सोनाक्षी और जहीर ने इस तरह एक-दूसरे पर प्यार लुटाया है. इससे पहले भी कपल अकसर एक-दूसरे की तारीफ में डूबा दिखा.
सात साल की डेटिंग के बाद इस साल 23 जून को सोनाक्षी और जहीर ने परिवार की रजामंदी से सिविल मैरिज की. शादी के बाद दोनों ने करीबियों के लिए रिसेप्शन भी रखा था.