शादी के बाद सोनाक्षी ने सेलिब्रेट की पहली ईद, ट्रोल्स से लगा डर? बंद किया कमेंट सेक्शन

1 APR 2025

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को लगभग एक साल होने को आया है. कपल ने शादी के बाद अपनी पहली ईद भी सेलिब्रेट की. 

सोनाक्षी ने मनाई ईद

सोनाक्षी ने कुछ फोटोज शेयर कीं, जहां वो पति के साथ रोमांटिक पोज करती दिखीं. एक्ट्रेस की तस्वीरों को खूब लाइक्स मिले. 

सोनाक्षी जहां फ्लावर प्रिंट कुर्ता में बेहद खूबसूरत लगीं, तो वहीं जहीर ने भी उन्हें शिमरी ब्लेजर में कॉम्प्लिमेंट किया. वो भी काफी हैंडसम लगे. 

लेकिन नजाने सोनाक्षी को किस बात का डर सताया कि उन्होंने इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन को ही ऑफ कर दिया. 

दरअसल, सोनाक्षी और जहीर के बीच धर्म के फर्क को देखते हुए, उन्हें अक्सर ट्रोल किया जाता है, माना जा रहा है कि वो इससे बचने की कोशिश कर रही थीं. 

सोनाक्षी की फोटोज अब सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही हैं. फैंस जहां उनकी जोड़ी की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

वहीं ट्रोल्स कह रहे हैं कि वहां तो कमेंट सेक्शन ऑफ कर लिया, अब यहां क्या करोगी? इतना ही डर था तो पोस्ट नहीं करनी थी फोटोज.

बता दें, सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून को अपने परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की थी. उन्होंने मुंबई स्थित अपने घर पर ही सात फेरे लिए थे.