शादी के बाद सोनाक्षी ने अकेले मनाई पहली होली, कहां गायब थे जहीर? ट्रोल होने पर दिया जवाब

15 MAR 2025

Credit: Instagram

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इस बार शादी के बाद अपनी पहली होली सेलिब्रेट की. होली सेलिब्रेशन की कई तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं. 

सोनाक्षी का हेटर्स को जवाब

मगर होली सेलिब्रेशन की तस्वीरों में सोनाक्षी अकेले ही रंगों से खेलती नजर आईं. उनके साथ पति जहीर इकबाल दिखाई नहीं दिए. 

शादी के बाद पत्नी संग पहली होली सेलिब्रेट न करने पर कुछ लोगों ने जहीर को कमेंट सेक्शन में ट्रोल करना शुरू कर दिया.

पति के ट्रोल होने पर सोनाक्षी भी चुप नहीं रहीं. उन्होंने हेटर्स को करारा जवाब दिया है और बताया कि आखिर क्यों जहीर ने उनके साथ होली सेलिब्रेट नहीं की.

सोनाक्षी ने कमेंट सेक्शन में हेटर्स को जवाब देते हुए लिखा- कमेंट्स में थोड़ा रिलैक्स करो. जहीर इकबाल मुंबई में हैं. मैं शूट पर हूं. इसलिए वो मेरे साथ में नहीं हैं. ठंडा पानी डालो सिर पर. 

बता दें कि सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों फिल्म 'जटाधारा' के शूट में बिजी हैं. इस फिल्म से एक्ट्रेस साउथ सिनेमा में अपना डेब्यू करने वाली हैं. 8 मार्च को एक्ट्रेस ने फिल्म से अपना पहला लुक रिवील किया था. 

सोनाक्षी और जहीर इकबाल की बात करें तो 7 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने पिछले साल जून में सादगी से शादी रचाई थी. दोनों की ये इंटरफेथ मैरिज थी.