जहीर की बांहों में सोनाक्षी, शादी के बाद खत्म नहीं हो रहे हनीमून, यूजर्स ने लिए मजे

27 NOV

Credit: Instagram

बॉलीवुड कपल सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल लाइफ के बेस्ट फेज में हैं. उनकी शादी को 5 महीने हो चुके हैं.

चौथे हनीमून पर सोनाक्षी

जबसे उनकी शादी हुई है कपल अलग-अलग जगहों पर घूम रहा है. इन दिनों वो इटली में सैर सपाटा कर रहे हैं.

शादी के 5 महीने पूरे होने की खुशी में कपल ने ये ट्रिप प्लान किया. इटली के फ्लोरेंस से उन्होंने नई फोटोज शेयर की हैं.

इटली के खूबसूरत नजारों के बीच कपल को रोमांटिक होते देखा गया. एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए जहीर-सोनाक्षी नजर आए.

उनके रिलेशनशिप को भले ही 7 साल से ज्यादा का वक्त हो गया. लेकिन उनकी केमिस्ट्री और प्यार में अभी भी नयेपन की खुशबू है.

फोटोज में जहीर और सोनाक्षी एक दूसरे की बांहों में खोए नजर आए. उनकी प्यार भरी तस्वीरों से फैंस की नजरें नहीं हट रहीं.

इटली में डिनर डेट पर दोनों ने खूब चिल किया. जहीर ने पत्नी को टीज करते हुए वीडियो भी शेयर किया था.

फैंस ने उन्हें एडोरेबल कपल बताया है. लेकिन कई लोगों ने कपल से पूछा- कब खत्म होंगे इनके हनीमून? शख्स ने लिखा- इतनी बार कौन हनीमून पर जाता है. दूसरे ने कहा- बस एंजॉय करो, मस्त रहो.

सोनाक्षी और जहीर को हाल ही में द ग्रेट इंडियन कपिल शो में देखा गया था. एक्ट्रेस के पेरेंट्स भी यहां नजर आए थे.