जहीर का हाथ थाम ढोल पर थिरकीं दुल्हन सोनाक्षी, काजोल ने बनाया VIDEO, जोरदार रहा जश्न

24 June 2024

Credit: Social Media

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी रजिस्टर की. जन्म-जन्मों के बंधन में बंधे. 

जहीर-सोनाक्षी ने किया डांस

जहीर ने शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा का आशीर्वाद लिया. एक्टर के पेरेंट्स और बहन भी काफी खुश नजर आए. 

23 जून को सोनाक्षी और जहीर ने वेडिंग रिसेप्शन रखा था, जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के नामी सेलेब्स ने आकर जश्न का मजा दोगुना किया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, जहां काजोल, ढोल पर नई दुल्हन और दूल्हे संग थिरकती दिख रही हैं. 

इसी के साथ सोनाक्षी और जहीर भी ढोल पर हाथों में हाथ थामे एक-दूसरे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं. 

आसपास सभी दोस्त और चाहने वाले मौजूद हैं. हर कोई सोनाक्षी और जहीर की शादी को एन्जॉय करता दिख रहा है. 

इसके अलावा जहीर और सोनाक्षी ने एक स्पेशल डांस भी किया. सॉन्ग था 'Afreen Afreen'. दोनों ही काफी रोमांटिक अंदाज में दिखे.