24 June 2024
Credit: Social Media
इंतजार खत्म हुआ! सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने 23 जून को अपनी शादी रजिस्टर कराई.
सोनाक्षी-जहीर ने काफी इंटीमेट तरीके से शादी की है. कपल की रजिस्टर मैरिज में सिर्फ दोनों के करीबी दोस्त और परिवारवाले ही शामिल हुए.
सोनाक्षी की वेडिंग के कई फोटोज और वीडियोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें से एक वीडियो देखकर फैंस का दिल खुशी से गदगद हो गया है.
वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि दूल्हे राजा जहीर इकबाल की खास दोस्त जन्नत वासी, जो उनकी बहन की तरह हैं वो दोनों को फूलों की माला पहना रही हैं.
जन्नत, सोनाक्षी और जहीर को प्यार से गले भी लगाती हैं. शादी की इन खास रस्मों को एन्जॉय करते हुए सोनाक्षी काफी इमोशनल होती दिखाई दीं.
सोनाक्षी की आंखों में आंसू आ गए. दुल्हनिया अपने आंसू भी पोंछती हुई नजर आ रही हैं.
जन्नत ने सोनाक्षी-जहीर संग एंडरोबेल वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- मेरे भाई की शादी हो गई है. पा और सोना को बहुत-बहुत बधाई. आप दोनों के लिए बहुत ज्यादा खुश हूं.
सोनाक्षी-जहीर का वीडियो इंटरनेट पर वायरल है. फैंस दूल्हा-दुल्हन पर प्यार लुटा रहे हैं और उन्हें हमेशा साथ में खुश रहने की दुआएं दे रहे हैं.
बता दें कि 23 जून को रजिस्टर वेडिंग के बाद सोनाक्षी-जहीर की ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी भी हुई. रिसेप्शन में एक्ट्रेस लाल साड़ी में स्टनिंग लगीं, जबकि ऑफ व्हाइट इंडोवेस्टर्न में दूल्हे राजा भी छा गए.