रीना से प्यार-पूनम से शादी, जब इमोशनल ट्रॉमा में फंसे थे शत्रुघ्न, बोले- भागना चाहता था...

9 DEC 2024

Credit: Instagram

शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय के अफेयर की खूब चर्चा होती है, एक्टर ने खुद अपने इस रिश्ते पर मुहर लगाई थी, पर बावजूद इस रिलेशनशिप के उन्हें पूनम सिन्हा से प्यार हुआ. 

शत्रुघ्न का अफेयर

और शत्रुघ्न ने पूनम से 1980 में शादी रचा ली. शत्रुघ्न से जब पूछा गया कि रीना रॉय से आपका रोमांस चल रहा था पर शादी आपने पूनम से कर ली? 

एक्टर ने कहा था- मेरी दिक्कत ये नहीं थी कि किससे शादी करनी है, ये थी कि किससे नहीं करनी है. होता है कभी जीवन में, इंसान कभी ऐसे मोड़ पर आकर खड़ा हो जाता है...

जहां फैसला करना बहुत मुश्किल होता है. पर जब फैसला कर लिया जाता है तो शायद वो सबके हक में नहीं होता. उस समय मेरी सबसे मजबूत भावना डर ​​थी. मैं बहुत डरा हुआ था. 

मैं कुंवारा रहकर खुश था, लेकिन मैं उस पॉइंट पर पहुंच गया था जहां मुझे फैसला लेने के लिए मजबूर होना पड़ा. आखिरी पल तक, मैं पीछे हटना चाहता था. 

शादी बॉम्बे में थी, और मैं लंदन में था. मैंने आखिरी फ्लाइट पकड़ी जो मुझे शादी के लिए समय पर ले आई. पूनम ऐसी स्थिति में थी- उसे लगा कि मैं पीछे हट रहा हूं. 

शत्रुघ्न आगे बोले- पूनम मेरे लिए अच्छी रही हैं. अगर इस शादी में कोई खामियां हैं, तो वे खामियां मेरी हैं, उसकी नहीं. मैं तो शादी की तैयारियों के दौरान भी मौजूद नहीं था.

शत्रुघ्न का रीना रॉय से रिश्ता शादी के बाद भी 3 साल तक चला था, उन्होंने खुद बताया कि वो एक उलझन में फंसे हुए थे, इस वजह से पूनम बहुत रोती भी थीं.

एक्टर बोले- ये मेरे लिए भी एक मुश्किल दौर था क्योंकि भावनात्मक उलझनों से बाहर निकलने में समय लग रहा था. पूनम बहुत रोती थीं, लेकिन वो जानती थीं कि मैं अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रहा हूं. 

हमारे जीवन को सुलझाने में समय लगा क्योंकि ये कमिटमेंट का सवाल भी था. जब मैं रीना के साथ बाहर था, तो मुझे एक सवाल का भी सामना करना पड़ा...

रीना पूछती थी कि 'तुमने अपना घर बसा लिया है. तो क्या मैं एक खिलौना हूं जिसका इस्तेमाल करके फेंक दिया जा सकता है?' ये अच्छा सवाल नहीं था.

हालांकि इसके कुछ साल बाद रीना भी अपनी जिंदगी में मूव-ऑन कर गईं और क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी की. पर कुछ साल बाद कपल का तलाक हो गया.