शादी से पहले पापा के घर में चहकती दिखीं सोनाक्षी, दिखा वेडिंग ग्लो, VIDEO

23 June 2024

Credit: Instagram

बस कुछ घंटे का इंतजार इसके बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल दूल्हा-दुल्हन के रूप में दुनिया के सामने होंगे. 

पापा के घर चहकती दिखीं सोनाक्षी

शादी से पहले होने वाली दुल्हनिया सोनाक्षी को पापा के घर 'रामायण' पर चहकते देखा गया. 

शादी से चंद घंटे पहले सोशल मीडिया पर उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वो हाउस हेल्प से बातें करती दिख रही हैं.

एक्ट्रेस के चेहरे की खुशी बता रही है कि वो जहीर संग शादी रचाने को कितनी एक्साइटेड हैं. 

उनके चेहरे पर वेडिंग ग्लो भी साफ नजर आ रहा है. होने वाली दुल्हन को खुश देखकर उनके चाहने वाले भी बहुत खुश दिख रहे हैं. 

हाउस हेल्प से थोड़ी बातचीत करने के बाद वो वहां से निकल गईं. शादी से पहले सोनाक्षी की झलक फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.

23 जून सोनाक्षी और जहीर सिविल मैरिज करने वाले हैं. इसके बाद उन्होंने मेहमानों के लिए मुंबई में एक पार्टी रखी है. अब बस इंतजार है, तो वेडिंग फोटोज का.