लाल जोड़ा-मांग में सिंदूर लगाए दिखीं सोनाक्षी, पति जहीर संग हुईं रोमांटिक, Photos 

24 सितंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

अपनी शादी के बाद से एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अक्सर चर्चा में रहती हैं. उनके फैंस को सोशल मीडिया पर उनकी नई फोटोज शेयर करने का इंतजार रहता है.

सोनाक्षी का लुक वायरल

अब सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पति जहीर इकबाल के साथ खास फोटोज शेयर की हैं. इनमें दोनों को मैचिंग आउटफिट पहने देखा जा सकता है.

नई फोटोज में कपल को रोमांटिक होते देखा जा सकता है. सोनाक्षी, पति जहीर के कंधे पर सिर टिकाए और उनकी आंखों में आंखें डाले नजर आ रही हैं.

इसके अलावा वो अपनी मांग का सिंदूर भी फ्लॉन्ट कर रही हैं. सोनाक्षी ने लाल कुर्ते के साथ मैचिंग प्लाजो और दुपट्टा पहना है. इसके साथ हेवी ईयररिंग्स को उन्होंने मैच किया.

वहीं उनके पति जहीर इकबाल रेड और व्हाइट कुर्ता पायजामा और सदरी पहने हैं. एक्ट्रेस ने फोटोज शेयर कर कैप्शन लिखा, ;लाल मेरे दिल का हाल.'

कपल के इस लुक और अंदाज को फैंस पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेट किया, 'ये एक चुटकी सिंदूर आप पर अच्छा लग रहा है.' दूसरे ने लिखा, 'एक ही तो दिल है कितनी बार जीतोगे.'

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से 24 जून को शादी की थी. इसके खूब चर्चे हुए थे. कपल साथ में खुश हैं और अक्सर छुट्टियां मनाता नजर आता है.