दूसरे धर्म में शादी कर रहीं सोनाक्षी, परिवार से मिली मंजूरी, कौन है होने वाला पति?

9 June 2024

Credit: Sana Farzeen

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. बॉयफअरेंड जहीर इकबाल संग ये 23 जून को निकाह करेंगी. 

सोनाक्षी-जहीर कर रहे शादी

परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में जश्न मनाया जाएगा. सोनाक्षी और जहीर पिछले कई सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

पर दोनों में से किसी ने भी इसके बारे में कभी बात नहीं की. सोनाक्षी और जहीर, दोनों ने ही अपना रिश्ता प्राइवेट रखा. इंडिया टुडे को सूत्रों के हवाले से पता लगा है कि दोनों 23 जून को शादी कर रहे हैं.

परिवार और दोस्तों को सोनाक्षी और जहीर की ओर से पहले ही वेडिंग इनवाइट भेजा जा चुका है. 'हीरामंडी' की पूरी स्टार कास्ट इस शादी में शामिल होने वाली है. 

कहा जा रहा है कि वेडिंग इनवाइट मैगजीन के कवर जैसा है, जिसपर लिखा है- अफवाहें सही थीं. गेस्ट्स से कहा गया है कि वो फॉर्मल कपड़ों में आएं.

मुंबई के शानदार रेस्त्रां में ये जश्न मनाया जाएगा. हालांकि, कई बार सोनाक्षी और जहीर की पोस्ट्स से फैन्स को अंदाजा हुआ कि दोनों साथ हैं पर कभी दोनों ने जाहिर नहीं होने दिया.

बता दें कि जहीर पिछले काफी समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. इनकी आखिरी फिल्म 'डबल एक्सएल' थी. जल्द ही इनका कैमियो 'रुस्लान' में देखा जाएगा. वहीं, सोनाक्षी को वेब सीरीज 'हीरामंडी' में देखा गया.