22 June 2024
Credit: Social Media
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल धूमधाम से शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. हालांकि, अबतक ये तो पुष्टि नहीं हो पाई है कि दोनों की शादी हो चुकी है या नहीं.
क्योंकि शत्रुघ्न सिन्हा ने एक इंटरव्यू में क्लियर कहा कि 23 जून को शादी नहीं, बल्कि वेडिंग रिसेप्शन होने वाला है. फैन्स कन्फ्यूज हैं कि सोनाक्षी और जहीर शादी के बंधन में बंध चुके हैं या नहीं.
टाइम्स नाऊ संग बातचीत में शत्रुघ्न सिन्हा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में परिवार में काफी चीजें हुईं और बदली भी. सोनाक्षी और जहीर का वेडिंग रिसेप्शन 23 जून को होगा.
"23 जून को शादी नहीं है. इससे पहले ही हो जाएगी." शत्रुघ्न की इस बात को सुनने के बाद फैन्स के बीच चर्चा होने लगी कि सोनाक्षी और जहीर शादी कब कर रहे हैं.
या तो दोनों शादी के बंधन में बंध चुके हैं. या फिर दोनों 22 जून को शादी कर लेंगे. लेकिन किसी को ये अपडेट परिवार के किसी भी सदस्य ने शेयर नहीं की है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने ये भी कहा कि वो बेटी सोनाक्षी की शादी और 23 जून को होने वाले रिसेप्शन में धूमधाम से हिस्सा लेंगे. और खूब एन्जॉय भी करेंगे.
बता दें कि सोनाक्षी के पास अभी के लिए तो कोई प्रोजेक्ट नहीं है जिसपर वो काम कर रही हों. वहीं, जहीर भी पर्दे से दूर हैं. आयुष शर्मा की फिल्म 'रुस्लान' में बस ये कैमियो रोल में दिखेंगे जो कि बहुत छोटा सा होगा.