जहीर की दुल्हन बनेंगी सोनाक्षी, मिला मम्मी-पापा का आशीर्वाद, कहां गायब हैं भाई?

23 June 2024

Credit: Instagram

23 जून को सोनाक्षी सिन्हा, जहीर इकबाल की दुल्हनियां बनने जा रही हैं. शादी से पहले 22 जून को शत्रुघ्न सिन्हा के बंगले 'रामायण' में पूजा रखी गई.

कहां गायब हैं सोनाक्षी के भाई

शत्रुघ्न सिन्हा और पूनम सिन्हा बेटी की शादी में काफी बिजी और खुश दिखे. सोनाक्षी के पेरेंट्स ने होने वाले दामाद को प्यार और आशीर्वाद भी दिया.

सोनाक्षी को शादी के लिए मम्मी-पापा का तो आशीर्वाद मिल गया, लेकिन पूरे फैमिली फंक्शन के दौरान उनके दोनों भाई लव-कुश कहीं नजर नहीं आए. 

बहन की शादी में दोनों भाइयों का ना मौजूद रहना फैन्स के मन में कई सवाल खड़े कर रहा है. अगर लव और कुश, सोनाक्षी के वेडिंग फंक्शन में नहीं हैं, तो हैं कहां.

सोनाक्षी की शादी की तैयारियों के बीच लव और कुश दोनों ही सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. लव सिन्हा लगातार इंस्टाग्राम पर कोई ना कोई पोस्ट शेयर करते दिख रहे हैं.

वहीं कुछ समय पहले तक कुश इंस्टाग्राम स्टोरी पर ट्रिप की तस्वीरें शेयर कर रहे थे. लव-कुश प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में तो नहीं दिखे, अब देखते हैं कि वो बहन की रिसेप्शन पार्टी में नजर आते हैं या नहीं. 

बता दें कि सोनाक्षी के दोनों भाई लव और कुश आईडेंटिकल ट्विन्स हैं. पिता शत्रुघ्न की तरह दोनों ने बॉलीवुड की राह पकड़ी लेकिन पहचान नहीं बना पाए.