'जहीर से करनी है शादी', सोनाक्षी ने मां को बताया, लेकिन पापा को बताने से लगा डर

27 FEB

Credit: Instagram

पिछले साल सोनाक्षी ने जहीर इकबाल संग शादी की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं उन्होंने पापा शत्रुघ्न को कैसे राजी किया.

सोनाक्षी को क्यों लगा डर?

एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने बताया कि पापा से शादी की बात करने से पहले वो घबरा रही थीं. इसकी वजह उनके पापा का प्रोटेक्टिव होना था.

Hauterrfly संग बातचीत में सोनाक्षी ने कहा कि उन्होंने सबसे पहले मां को जहीर के बारे में बताया था. उन्हें लगा था वो पिता को इसके बारे में बता देंगी.

लेकिन पूनम ने शत्रुघ्न को नहीं बताया. उल्टा सोनाक्षी को कहा कि वो अपने पिता से इस बारे में खुद बात करें. पूनम ने बेटी से कहा था- तुम्हारी बात है तुम जाकर बोलो.

आखिर में एक्ट्रेस को ये बात पापा से शेयर करनी पड़ी. ये किस्सा बताते हुए सोनाक्षी ने कहा- मैं बहुत डरी हुई थी. लेकिन पापा के रिएक्शन को देख मैं शॉक्ड हो गई.

पापा शांत थे. मैच्योरिटी से उन्होंने फैसला लिया. उन्होंने मेरी बात सुनी और कहा तुम दोनों बड़े हो चुके हो. अगर तुम दोनों साथ में खुश हो, तो और कुछ मैटर नहीं करता.

तुमने अपना फैसला ले लिया है. मैं तु्म्हारे साथ हूं. प्लीज तुम इस पर आगे बढ़ सकती हो. मैं जहीर से मिलना चाहूंगा.

जब जहीर ने शत्रुघ्न से मुलाकात की तो, उन्हें बेटी के लिए वो पसंद आए. इसके बाद कपल की शादी को लेकर बात आगे बढ़ी थी.

एक्ट्रेस के मुताबिक, उनके जहन में कई सवाल तैयार थे. वो उनका जवाब सोचकर पापा के पास गई थीं. लेकिन शत्रुघ्न ने कुछ नहीं पूछा.