लाल साड़ी-मांग में सिंदूर, जहीर की दुल्हनिया बनी सोनाक्षी, दूल्हे राजा भी लगे डैशिंग

23 June 2024

Credit: Yogen Shah

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 23 जून की रात वेडिंग रिसेप्शन रखा. इसमें एक्ट्रेस लाल साड़ी में और जहीर, व्हाइट पैंट शॉर्ट कुर्ते में नजर आए. 

लाल साड़ी में दिखीं सोनाक्षी

दोनों हाथों में हाथ डाले एंट्री करते दिखे. जहीर, सोनाक्षी पर प्यार लुटाते नजर आए. पैपराजी ने कपल को ढेर सारी बधाइयां दीं. 

सोनाक्षी के लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन रेड सिंपल बनारसी साड़ी पहनी थी. हाथों में लाल चूड़ियां और सोने के कंगन पहन रखे थे. 

बालों में जूड़ा बनाया था. व्हाइट गजरे से लुक कम्प्लीट किया हुआ था. मांग में जहीर के नाम का सिंदर लगा था. गले में एमरेल्ड चोकर नेकपीस पहना था.

साड़ी के इस लुक के साथ सोनाक्षी ने गोल्डन पोटली कैरी की हुई थी. वहीं, जहीर, व्हाइट पैंट और शॉर्ट कुर्ते में नजर आए. इसके साथ उन्होंने चिकनकारी वीविंग जैकेट कैरी की हुई थी.

ब्राउन लेदर शूज के साथ लुक कम्प्लीट किया हुआ था. दोनों ही पैपराजी को पोज देते नजर आए. सोनाक्षी कहती दिखीं कि उन्हें धक-धक हो रही है. बहुत खुश हैं. 

बता दें कि जहीर और सोनाक्षी पिछले 7 साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. अब शादी करके दोनों एक-दूजे के हो चुके हैं. शत्रुघ्न सिन्हा बेटी के लिए बहुत खुश हैं.