'क्यों मेरी शादी कराना चाहते हो?', जब जहीर की दुल्हन बुलाने पर इरिटेट हुईं सोनाक्षी, Video

10 June 2024

Credit: Instagram

बॉलीवुड के 'सिन्हा' खानदान में शहनाई बजने वाली है. एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को बॉयफ्रेंड से शादी करने जा रही हैं.

 दुल्हन बनेंगी सोनाक्षी

लंबे समय से वो एक्टर जहीर इकबाल को डेट कर रही हैं. अब कपल ने अपने रिश्ते को आगे बढाने का फैसला किया है.

शादी की खबरों के बीच सोनाक्षी का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक्ट्रेस ने अपनी शादी, रोका, मेहंदी को लेकर आने वाली अटकलों पर रिएक्ट किया था.

जबसे सोनाक्षी और जहीर के डेट करने की खबरें आईं तभी से उनके शादी की न्यूज भी चर्चा में रही. लगातार आने वाली इन खबरों पर एक्ट्रेस ने फनी वीडियो शेयर किया था.

वीडियो में वो मीडिया को कहती हैं- क्यों हाथ धोकर मेरी शादी करवाना चाहते हो? फिर जवाब में कहा- अच्छा लगता है मुझे, बहुत मजा आता है.

कैप्शन में सोनाक्षी ने लिखा था- प्रपोजल, रोका, मेहंदी, संगीत सब फिक्स कर ही लिया है तो प्लीज मुझे बता दो.

एक्ट्रेस का ये फनी अंदाज फैंस को काफी पसंद आया था. अब जब जहीर और सोनाक्षी एक होने वाले हैं तो फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है.

खबरें हैं सोनाक्षी इंटीमेट वेडिंग करने वाली हैं. मुंबई में उनका निकाह होगा. परिवार के करीबी लोग और खास दोस्त भी शादी में शिरकत करेंगे.

सोनाक्षी हालिया रिलीज सीरीज 'हीरामंडी' में दिखीं. वहीं जहीर काफी समय से फिल्मी पर्दे से दूर हैं. 2019 में उन्होंने 'नोटबुक' मूवी से डेब्यू किया था.