Top News: नई दुल्हन सोनाक्षी ने किया पति को Kiss, युविका-प्रिंस के घर गूंजेगी किलकारी

29 June 2024

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोनाक्षी के रिसेप्शन की चर्चा रही. हिना खान ने फैंस को शॉकिंग खबर दी. जानते हैं और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर होने का खुलासा किया है. ये तीसरी स्टेज पर है. फैंस और सेलेब्स ने उनके ठीक होने की दुआ की है.

बिग बॉस हाउस से बॉक्सर नीरज गोयत एलिमिनेट हो चुके हैं. घर में अरमान मलिक और उनकी दोनों पत्नियों की ही चर्चा है.

अर्जुन कपूर के 39वें बर्थडे बैश से मलाइका अरोड़ा नदारद थीं. अटकलें हैं दोनों का ब्रेकअप हो चुका है.

फिल्म कल्कि 2898 AD ने पहले दिन बंपर कमाई की. हिंदी वर्जन ने 27 करोड़ कमाए, वहीं वर्ल्डवाइड मूवी ने 190 करोड़ का बिजनेस किया.

युविका चौधरी और प्रिंस नरूला शादी के 6 साल बाद अपने पहले बच्चे का वेलकम करने के लिए तैयार हैं. पेरेंट्स बनने को लेकर कपल बेहद खुश है.

सोनाक्षी सिन्हा की शादी के अनसीन वीडियो और तस्वीरें चर्चा में रहीं. एक्ट्रेस ने रस्मों को निभाते हुए वेडिंग वीडियो शेयर किया है.

23 जून को शादी के बाद सोनाक्षी-जहीर की रिसेप्शन पार्टी हुई. इसमें रेखा, सलमान खान, हुमा कुरैशी के अलावा 'हीरामंडी' की टीम नजर आई.

कॉफी विद करण 8 के बोरिंग होने के बाद फिल्ममेकर ने टॉक शो से 1 साल का ब्रेक लिया है.'कॉफी विद करण 9' 2025 के सेकंड हाफ में आएगा.