'रामायण नाम के क‍िले में रहती थी, कई बार तोड़ा है वहां का कर्फ्यू', क्यों बोलीं सोनाक्षी?

27 FEB 2025

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा की परवरिश बेहद सख्त माहौल में हुई है. इस बारे में उन्होंने बात की और कहा कि 32 साल की उम्र तक उनके घर में उनके लिए कर्फ्यू लगा रहता था. 

सोनाक्षी पर थी पाबंदी

सोनाक्षी ने इसी के साथ एक मजेदार किस्सा भी शेयर किया और बताया कि कैसे उनकी मां उनके देर रात तक बाहर जाने पर कड़ी नजर रखती थीं.

हॉटरफ्लाई से सोनाक्षी बोलीं- जब से मैंने काम करना शुरू किया, मेरे लिए रात 1:30 बजे का कर्फ्यू लागू रहा, जब तक मैं 32 साल की नहीं हो गई तब तक यही स्थिति थी. 

जहीर को इस सबसे बहुत परेशानी होती थी. जब भी मैं कर्फ्यू तोड़ती थी, तो सिर्फ उसी की वजह से ऐसा होता था और फिर मुझे इसके लिए डांट पड़ती थी. 

मैं रामायण नाम के किले में जो रहती थी. मैं 10वीं मंजिल पर रहती थी और मेरे माता-पिता पांचवीं मंजिल पर रहते थे. हमारे पास एक बहुत ही सख्त टेलीफोन ऑपरेटर मिस्टर झा थे. 

जैसे ही मेरी कार प्रिमाइसिस में एंटर करती, वो 5वीं मंजिल पर फोन करके बताते कि बेबी आ गई हैं. मैंने कई फ्राइडे को अपने ड्राइवर से कहके उनसे फोन न करने की गुजारिश करवाई थी.

सोनाक्षी आगे बोलीं- मेरे पैरेंट्स 11:30-12 बजे तक सो जाते थे. जब अगली सुबह मम्मी मुझसे पूछती थीं कि तुम रात में कब आई तो मुझे पता चल जाता था कि उन्हें कॉल नहीं गया है.

सोनाक्षी ने कहा कि जहीर के लिए मैंने पैरेंट्स से झूठ बोला है कि- मैं टाइम पर घर आ गई थी. ये मेरे हिसाब से हर घर की कहानी होती है. 

एक्ट्रेस बोलीं कि मां परेशान हो जाती थीं, आधी रात कॉल्स मिलाने लगती थीं- अच्छा नहीं लगता, घर आओ. मुझे डांट पड़ती थी. मेरे पापा बहुत कूल हैं उन्होंने कभी नहीं डांटा.