23 JUNE 2024
Credit: Social Media
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल पति-पत्नी बनने वाले हैं. आज 23 जून को दोनों शादी करके एक हो जाएंगे.
सोनाक्षी और जहीर के घर में इस समय जश्न का माहौल है. दूल्हा-दुल्हन के घर मे जोरों-शोरों से शादी की तैयारियां चल रही हैं.
सोनाक्षी की शादी से पहले बीते दिन उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा ने अपने बंगले 'रामायण' में खास पूजा रखी थी. बेटी की शादी की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दी.
वेडिंग से पहले अब सोनाक्षी के मामा पहलाज निहलानी ने पेरेंट्स संग सोनाक्षी के रिश्ते पर खुलकर बात की है.
ईटाइम्स संग बातचीत में पहलाज निहलानी बोले- सोनाक्षी अपने माता-पिता की बहुत फेवरेट हैं. वो अपने पेरेंट्स की ताकत भी हैं और कमजोरी भी.
हर किसी को अपना पार्टनर चुनने का हक है. शत्रुघ्न सिन्हा एक ब्रॉड माइंडेड पिता हैं और वो बेटी की शादी से काफी खुश हैं.
सोनाक्षी को जो भी जानता है उन सबको पता है कि वो कितनी अंडरस्टैंडिंग और डाउन टू अर्थ हैं.
पहलाज निहलानी ने आगे बताया- शनिवार को शत्रुघ्न सिन्हा के घर रामायण में खास पूजा रखी गई थी. सोनाक्षी अपने पेरेंट्स के साथ शादी की सभी रस्मों और तैयारियों में हिस्सा ले रही हैं.
बता दें कि शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट Bastian में रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे. जश्न में बी-टाउन की कई बड़ी शख्सियतें शामिल होंगी.