Top News: जहीर इकबाल की दुल्हन बनेंगी सोनाक्षी, शादी के 9 साल बाद प्रेग्नेंट हुईं दृष्टि धामी

15 June 2024

Credit: Instagram

इस हफ्ते एंटरटेनमेंट की दुनिया में सोनाक्षी सिन्हा की शादी को लेकर हलचल रही. जानें और क्या खास हुआ.

टॉप एंटरटेनमेंट न्यूज

टीवी एक्ट्रेस दृष्टि धामी शादी के 9 साल बाद मां बनने वाली हैं. पहले बच्चे को लेकर वो और उनके पति सुपर एक्साइटेड हैं.

सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को शादी करने जा रही हैं. उनका ऑडियो वेडिंग कार्ड सामने आया है. पूनम ढिल्लों ने भी शादी को कंफर्म किया है.

सोनाक्षी की शादी जहीर इकबाल से हो रही है. दोनों की शादी मुंबई में ही होगी. वो और जहीर 7 साल से डेट कर रहे हैं.

कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन को क्रिटिक्स और पब्लिक का शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसे एक्टर की अब तक की बेस्ट परफॉर्मेंस कहा जा रहा है.

सनी देओल ने फिल्म बॉर्डर 2 अनाउंस की है. 27 साल बाद ये फिल्म बनने वाली है. मूवी को अनुराग सिंह बनाएंगे, जेपी दत्ता इसके प्रोड्यूसर्स में से एक हैं.

बिग बॉस ओटीटी का तीसरा सीजन 21 जून से जियो सिनेमा ऐप पर रात 9 बजे स्ट्रीम होगा. इसके होस्ट अनिल कपूर हैं.

केविस जोनस ने स्किन कैंसर होने की जानकारी दी. उनके माथे के एक मस्से में स्किन कैंसर के लक्षण मिले थे. सर्जरी कराने के बाद अब वो ठीक हैं.

कल्कि 2898 AD का ट्रेलर रिलीज हुआ. प्रभास और अमिताभ ने इंप्रेस किया. दीपिका पादुकोण फिल्म में एक बार फिर मां के रोल में दिखीं.

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' फेम एक्टर संजय गांधी पाई पाई के मोहताज हो गए हैं. उनके पास ना काम है, ना ही सेविंग बची है.