सोनाक्षी की लव स्टोरी का सलमान कनेक्शन, सबके जिम्मेदार हैं 'चुलबुल पांडे'! एक्ट्रेस ने बताया

19 जुलाई 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल अपनी शादी के बाद से चर्चा में बने हुए हैं. दोनों ने सात सालों तक रिश्ते में रहने के बाद 23 जून को ब्याह रचाया था.

सोनाक्षी-जहीर ने कही ये बात

कपल ने मुंबई में रजिस्टर्ड मैरिज करने का फैसला किया था, जिसमें दोनों के परिवार शामिल हुए. वहीं शाम को पार्टी में उनके करीबी दोस्त भी आए.

अब कपल ने अपनी पहली मुलाकात पर बात की है. बॉम्बे टाइम्स संग बातचीत में जहीर ने कहा, 'हम पहली बार सलमान (खान) भाई के घर पर मिले थे.'

जहीर इकबाल ने कहा कि 2013 से कई बार उन्होंने सलमान के फार्महाउस और घर पर पार्टी अटेंड की हैं, लेकिन उनके और सोनाक्षी के रास्ते कभी आपस में नहीं टकराए थे.

उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि ये भी वहां हैं, और इन्हें नहीं पता था कि इस दुनिया में मैं भी हूं.' फिर उन्होंने कहा कि कैसे 'अचानक से पूरी कायनात दोनों को मिलाने में लग गई थी'.

जहीर ने बताया वो सोनाक्षी से पहली बार तब मिले थे जब वो और उनके दोस्त, सलमान और उनके दोस्तों संग गैलेक्सी में चिल कर रहे थे. तब उनकी पहली बार सोनाक्षी से बात हुई थी.

लेकिन वहां से दोनों की डेटिंग शुरू नहीं हुई थी. जहीर ने बताया, 'पहली बार हमने 23 जून 2017 को ढेर सारा वक्त साथ में गुजारा था. ये सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट की आफ्टर पार्टी में हुआ था.'

जहीर ने कहा कि सोनाक्षी और वो 5 घंटों तक साथ बैठे रहे थे. दोनों एक दूसरे से बातें करते रहे. बाद में उन्हें समझ आया कि पार्टी काफी पहले खत्म हो गई है और सारे मेहमान जा चुके हैं. कमरे में बस वो दोनों ही बचे थे.

एक्टर के मताबिक, 'तब हमें समझ आया था कि हमारे बीच कुछ स्पेशल है.' पहली मुलाकात के 7 साल बाद दोनों ने 23 जून के दिन ही एक दूसरे से शादी कर ली.