19 June 2024
Credit: Instagram
बॉलीवुड डीवा सोनाक्षी सिन्हा दुल्हन बनने वाली हैं. 23 जून को उनकी लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल संग शादी होगी.
शादी की खबरों के बीच सोनाक्षी का उनकी फैमिली संग रिलेशन हॉट टॉपिक बना हुआ है. अब रेडिट पर सामने आए एक दावे ने फैंस को हैरान किया है.
मालूम पड़ा है कि सोनाक्षी सिन्हा अपनी मां पूनम और भाई लव को इंस्टाग्राम पर फॉलो नहीं करती हैं. एक्ट्रेस की फॉलोइंग लिस्ट में पिता शत्रुघ्न और भाई कुश हैं.
लव सिन्हा की इंस्टा प्रोफाइल की फॉलोइंग लिस्ट में भी बहन सोनाक्षी का नाम नहीं है. ये दावा सामने आने के बाद फैंस कंफ्यूज जरूर हो गए हैं.
पूनम सिन्हा की फॉलोइंग लिस्ट पर नजर डालें तो वो पति शत्रुघ्न, बेटे लव-कुश को फॉलो करती हैं. लेकिन बेटी सोनाक्षी लिस्ट में कहीं भी नहीं हैं.
अभी ये कंफर्म नहीं है सोनाक्षी-लव-पूनम सिन्हा एक दूसरे को पहले से फॉलो नहीं करते या हाल ही में अनफॉलो किया है. मगर लोगों को अटकलें लगाने का मौका मिल गया है.
यूजर्स को लगता है फैमिली में जरूर कोई इश्यू है. एक ने लिखा- ऐसा नजर आता है जैसे सोनाक्षी की जहीर संग शादी से परिवार खुश नहीं है.
कईयों का मानना है लोग ओवर एनालिसिस करते हैं. यूजर ने लिखा- उनकी मां इंस्टा पर कम एक्टिव हैं, इसलिए शायद फॉलो नहीं करती. गैरजरूरी अफवाहें.
अब सोनाक्षी क्यों अपने भाई लव को इंस्टा पर फॉलो नहीं करतीं, क्या परिवार में कोई विवाद है? इसका जवाब एक्ट्रेस बेहतर दे सकती हैं.
सोनाक्षी-जहीर की शादी के फंक्शन 20 जून से शुरू होने जा रहे हैं. 23 जून को शादी के बाद इंडस्ट्री के दोस्तों को शानदार दावत दी जाएगी.