दामाद पर नहीं सोनाक्षी की मां को भरोसा? सुनकर बोलीं एक्ट्रेस- फैसला कौन करेगा

29 नवंबर 2024

फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी भले ही जून 2024 में हुई हो, लेकिन सुर्खियों में वो आज भी बनी हुई है. ये शादी फैंस के लिए काफी शॉकिंग थी.

पूनम सिन्हा ने किया तंज?

सोनाक्षी और जहीर पिछले 7 सालों से एक दूसरे संग रिश्ते में थे. डेटिंग से एक कदम आगे बढ़ते हुए दोनों ने शादी करने का फैसला किया. दोनों ने रजिस्टर्ड मैरिज की थी.  

कपल की शादी से पहले माना जा रहा था कि सोनाक्षी सिन्हा का परिवार इस रिश्ते से खास खुश नहीं है. शादी के बाद एक्ट्रेस को इंटरनेट पर काफी नफरत का सामना भी करना पड़ा था.

अब सोनाक्षी की मां पूनम सिन्हा की एक बात ने फिर से यूजर्स के मन में सवाल पैदा कर दिया है कि क्या एक्ट्रेस का परिवार इस शादी से खुश नहीं है.

हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर इकबाल, पिता शत्रुघ्न सिन्हा और मां पूनम सिन्हा के साथ 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' पर पहुंचीं थीं. इस शो में पूनम ने बेटी की शादी कर कमेंट किया.

पूनम ने कहा, 'मेरी मम्मी ने कहा था कि हमेशा उससे शादी करना जो तुमको ज्यादा प्यार करे. वो तो मैंने सुन लिया, कर भी लिया. लेकिन मेरी बेटी ने क्या किया?'

उन्होंने आगे कहा, 'उसने उससे शादी की जिसको यह ज्यादा प्यार करती है.' इसके बीच आते हुए सोनाक्षी ने कहा, 'वो तो डिबेट की बात है.'

सोनाक्षी ने आगे कहा, 'उसको (जहीर) लगता है कि वो मुझसे ज्यादा प्यार करता है. मुझे लगता है मैं उससे ज्यादा प्यार करती हूं. अब सेटल कौन करेगा ये मामला?'

पूनम सिन्हा की इस बात को दामाद जहीर की तंज माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर ये क्लिप वायरल हो रही है. यूजर्स का कहना है कि पूनम की बात से जहीर दुखी नजर आ रहे हैं.