25 नवंबर 2024
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म 'दबंग' से की थी. 2010 में आई इस फिल्म में वो सुपरस्टार सलमान खान की हीरोइन बनी थीं.
'दबंग' में सोनाक्षी के काम को काफी पसंद किया गया. साथ ही उनका डायलॉग 'थप्पड़ से डर नहीं लगता साहब, प्यार से लगता है', काफी फेमस हुआ. अब ये फिल्म मिलने के पीछे की कहानी सोनाक्षी ने बताई है.
करीना कपूर खान के पॉडकास्ट 'व्हाट विमेन वांट सीजन 5' में बातचीत के दौरान सोनाक्षी ने कहा, 'दबंग बस हो गई. सलमान खान और अरबाज खान ने मुझे अमृता अरोड़ा की शादी में देखा था.'
'मैंने उन दिनों वजन कम किया था. उन्होंने मुझे कहा कि हमने कुछ लिखा है और मुझे इस रोल के लिए चाहते हैं. मैंने उन्हें कभी सीरियस लिया ही नहीं. फिर वो स्क्रिप्ट सुनाने मेरे घर आए.'
'मेरा पूरा परिवार बैठा और सबने सुना. उन्होंने सिर हिलाया, हाथ मिलाए और चले गए. अगली चीज जो मुझे पता है वो ये कि मैं दबंग के सेट पर थी.'
'ये बिल्कुल अरेंज मैरिज जैसा फील हुआ था. लेकिन जब मैं सेट पर पहुंची तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे यही करना था. और तब से मैं यही कर रही हूं.'
फिल्म 'दबंग' की रिलीज के वक्त सोनाक्षी सिन्हा 23 साल की थी. एक्टर बनने से पहले वो फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई कर रही थीं. एक्ट्रेस का सलमान खान संग बॉन्ड काफी गहरा है.