वि‍देश में समंदर किनारे शादी करना चाहती थीं सोनाक्षी, सालों बाद क्यों बदला प्लान?

17 June 2024

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल की होने जा रही हैं. दोनों मुंबई में इंटीमेट वेडिंग करेंगे.

23 जून को शादी करेंगी सोनाक्षी

लेकिन आपको पता है सोनाक्षी ने सालों पहले एक इंटरव्यू में बीच वेडिंग के लिए अपनी फैंटेसी को रिवील किया था.

2013 में फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा था उन्हें बिग फैट इंडियन वेडिंग पसंद है. लेकिन अपनी शादी को वो सिंपल-स्वीट रखना चाहेंगी.

उन्होंने कहा था- मुझे सिंपल और बिना तामझाम वाली शादी पसंद है. इसमें पेरेंट्स की सलाह मेरे लिए प्राथमिकता रहेगी.

मेरी ड्रीम वेडिंग परिवार के साथ बीच पर होगी, जिसमें मेरे कलीग्स और दोस्त शामिल होंगे. मुझे डेस्टिनेशन वेडिंग का आइडिया पसंद है.

जहां अनचाहे मेहमान आपकी शादी में न आएं, बस करीबी लोगों की उपस्थिति हो. ये बाली और मालदीव में हो सकती है.

इंटरव्यू में सोनाक्षी ने ये भी बताया था कि वो ऐसी दुल्हन नहीं कहलाएंगी जो शादी के लिए काम को अवॉइड करे. वो सुनिश्चित करेंगी कि उनके सारे प्रोजेक्ट्स पूरे हों.

लेकिन अब सालों बाद लगता है सोनाक्षी का मन बदल गया है. वो सिंपल और प्राइवेट वेडिंग तो कर रही हैं. लेकिन बीच पर नहीं.

मुंबई में करीबी लोगों की मौजूदगी में वो जहीर की दुल्हन बनेंगी. दोनों 7 साल से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. जल्द वो मिस से मिसेज हो जाएंगी.