सोनाक्षी ने मां संग विधि-विधान से की पूजा, दुल्हन को पंडित जी ने दिया आशीर्वाद, बोले- शादी में...

23 June 2024

Credit: Social Media

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल के लिए 23 जून का दिन काफी खास और यादगार होने वाला है, क्योंकि इसी दिन दोनों शादी करके नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं.

देसी लुक में छाईं सोनाक्षी

शादी से पहले सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा के घर 'रामायण' में जश्न का माहौल है. मेहमानों का आना जाना लगा हुआ है.

बीते दिन होने वाली दुल्हनिया सोनाक्षी ने पूरे विधी-विधान से पिता और मां संग खास पूजा की, जिसके वीडियोज इंटरनेट पर छाए हुए हैं. 

सोनाक्षी के घर पूजा कराकर जब पंडित जी शत्रुघ्न सिन्हा के घर 'रामायण' से बाहर निकले तो पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. 

पंडित जी ने भी पैपराजी के कई सवालों के जवाब दिए और होने वाले दूल्हा-दुल्हन को अपना आशीर्वाद दिया.

पंडित जी से जब सोनाक्षी-जहीर की वेडिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- अभी कुछ नहीं बताएंगे. आपको खुद मालूम पड़ जाएगा.

पंडित जी ने ये भी कहा कि वो शादी में जाने वाले हैं. पूजा के बारे में बात करते हुए पंडित जी बोले- सबकुछ बहुत अच्छा रहा.

बता दें कि वेडिंग पूजा में सोनाक्षी ब्लू कलर के सूट में दिखीं. उन्होंने लाइट मेकअप में अपना लुक कंप्लीट किया और बालों में स्लीक हेयर बन बनाया. 

सोनाक्षी ने मुस्कुराते हुए पैप्स को पोज भी दिए. एक्ट्रेस की मुस्कान बता रही है कि वो कितनी ज्यादा खुश हैं.

सोनाक्षी के चेहरे पर वेडिंग ग्लो साफ नजर आ रहा है. एक्ट्रेस को खुश देखकर फैंस का दिल भी खुशी से गदगद हो गया है. 

बता दें कि सोनाक्षी और जहीर ना तो हिंदू रीति रिवाजों से शादी करेंगे और ना ही मुस्लिम, बल्कि दोनों सिविल मैरिज करेंगे और फिर रिसेप्शन पार्टी होस्ट करेंगे.