'लोगों की बकवास नहीं सुननी' शादी के दिन कमेंट सेक्शन बदं करने पर बोलीं सोनाक्षी

27 Feb 2025

Credit: Sonakshi Sinha

सोनाक्षी सिन्हा ने जहीर इकबाल से शादी की. कुछ साल डेटिंग करने के बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया था. अब हाल ही में एक्ट्रेस ने दूसरे धर्म में शादी और ट्रोलिंग पर चुप्पी तोड़ी.

सोनाक्षी ने कही ये बात

Hauterrfly संग बातचीत में सोनाक्षी ने कहा- जब शादी की बात बाहर आई और शादी हो रही थी तो हम दोनों ने ही काफी ट्रोलिंग का सामना किया. 

"बहुत लोग इतनी सारी बकवास कर रहे थे कि हम दोनों को ही अपने सोशल मीडिया का कॉमेंट सेक्शन बंद करना पड़ा. मुझे अपनी शादी वाले दिन कॉमेंट सेक्शन बंद करना पड़ा."

"जिस दिन का मैं इंतजार इतने समय से कर रही थी, उस समय मुझे कॉमेंट सेक्शन अपना बंद करना पड़ा ये सोचकर कि मुझे ये बकवास देखनी ही नहीं है."

"बुरा इस बात का लगा कि जो लोग हमें विश कर रहे थे हम उन लोगों का शुक्रिया अदा नहीं कर सके. पर एक चीज अच्छी हुई."

"वो ये कि हमारी शादी पर वो सभी लोग मौजूद रहे जो हमसे प्यार करते हैं. उन्होंने हमें बहुत प्यार दिया. मेरा दिन उन्होंने स्पेशल बनाया."