18 DEC
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिनहा ने फिल्म दबंग से इंडस्ट्री में कदम रखा था. अपने से उम्र में बड़े सलमान खान संग उनकी जोड़ी बनी थी.
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री के स्टैंडर्ड्स पर तंज कसा है. उन्होंने बताया कैसे उम्र में बड़ी दिखने की वजह से हीरो ने उनके संग काम करने से मना कर दिया था.
सोनाक्षी ने खुशी जताई कि ऐसा माइंडसेट रखने वाले एक्टर संग उन्हें काम नहीं करना पड़ा. वो ऐसी सोच के लोगों संग कोलेबोरेट नहीं करना चाहतीं.
इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेज के ऊपर बने प्रेशर पर बोलते हुए सोनाक्षी ने कहा- ये काफी साफ है कि जैसी उम्मीद हमसे होती है वो किसी मेल एक्टर से नहीं की जाती.
उन्हें एज शेम नहीं किया जाता, जब वो अपने से 30 साल छोटी हीरोइन संग रोमांस करते हैं. कम बाल और बेली फैट होने पर उनकी आलोचना नहीं होती.
महिलाओं को ही कोसा जाता है. कई एक्टर्स संग मैंने डील किया है जो कहते हैं मैं उनसे उम्र में बड़ी लगती हूं. मैं ऐसे लोगों को धन्यवाद कहना चाहती हूं.
मुझे ऐसे लोगों के साथ स्क्रीन शेयर नहीं करना. हमेशा महिलाएं ही आगे बढ़ने के लिए स्ट्रगल करती हैं, बैरियर्स तोड़ती हैं, अपना रास्ता बनाती हैं.
हम सभी आर्टिस्ट हैं. सिर्फ महिलाओं के लिए ये मुश्किलें इतनी ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सोनाक्षी ने तंज कसते हुए कहा- अरे मैं तुमसे 5-6 साल छोटी हूं.
सोनाक्षी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, वो पिछली बार सीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं. उनका अगला प्रोजेक्ट 'निकिता रॉय एंड द बुक ऑफ डार्कनेस' है.