11 JUNE 2024
Credit: Instagram
शत्रुघ्न सिन्हा की लाडली बिटिया अब जल्द ही दुल्हन बनने वाली हैं. वैसे भी उन्होंने बताया था कि उन्हें शादी करने का बहुत मन है.
लेकिन आपको बता दें, सोनाक्षी की शादी की डेट तो फिक्स हुई ही है, साथ ही उन्हें जो पार्टनर मिला है वो उनके मन मुताबिक भी है.
जब वो जहीर को डेट नहीं कर रही थीं, तभी सोनाक्षी ने डिसाइड कर लिया था कि उन्हें कैसा पार्टनर चाहिए. उन्होंने इसका जिक्र भी किया था.
सोनाक्षी ने अपने होने वाले पति की क्वालिटीज बताते हुए कहा था- उसमें सच्चाई होनी चाहिए, ये क्वालिटी नॉन-नेगोशिएबल है.
एक सच्चा इंसान ही सच्चा पार्टनर भी बन सकता है. तभी उसके साथ मैं खुलकर अपने दिल की बातें कह सकूंगी.
ये जरूरी है कि बिना किसी इनसिक्योरिटी और झूठ के मैं उससे बात कर सकूं. उसका सेंस ऑफ ह्यूमर भी अच्छा होना चाहिए.
इसी के साथ एक्ट्रेस ने कहा था कि उसमें ईमानदारी होनी चाहिए. क्योंकि मैं रिलेशनशिप में चीटिंग बर्दाश्त नहीं कर सकती.
मेरे ख्याल से किसी और इंसान के साथ अच्छा या दयालु व्यवहार ना करना उस शख्स के कैरेक्टर को दर्शाता है, जो मैं अपने पार्टनर में बिल्कुल नहीं चाहती.
भई, ये तो तय है कि जहीर में सोनाक्षी को ये सारे गुण दिखे, तभी तो एक्ट्रेस 23 जून को उनसे शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं.