सोनाक्षी की गुडन्यूज के इंतजार में सास और मां? एक्ट्रेस ने लिखा- उन्हें पोता-पोती देते...

25 DEC

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी को 6 महीने पूरे हो गए हैं. शादी के बाद से कपल आए दिन रोमांटिक ट्रिप पर नजर आता है.

सोनाक्षी की पोस्ट वायरल

फिलहाल कपल एनिवर्सरी सेलिब्रेशन के लिए ऑस्ट्रेलिया में है. जहीर-सोनाक्षी अपने कंपैनियनशिप के हर पल को एंजॉय कर रहे हैं.

एक्ट्रेस ने इंस्टा पर बड़ा ही मजेदार पोस्ट शेयर किया है, इसमें बताया कैसे उनकी मां और सासू मां का फोकस उनसे ट्रिप्स से ज्यादा पोता-पोती होने पर है.

सोनाक्षी ने पोस्ट में इस सिचुएशन से रिलेटेबल मीम शेयर कर लिखा- POV: मेरी मां और सास हमें घूमते हुए देख रहे हैं बजाय इसके कि हम उन्हें पोता-पोती देते.

पति जहीर को ये पोस्ट मेंशन करते हुए सोनाक्षी ने लाफिंग इमोजी बनाया है. जहीर ने भी पत्नी की पोस्ट-री शेयर की है.

सोनाक्षी और जहीर अपने मस्तमौला अंदाज के लिए फेमस हैं. दोनों एक दूसरे के साथ अक्सर प्रैंक करते हैं. उनकी खट्टी मीठी नोकझोंक लोगों को पसंद आती है.

सोनाक्षी ने जबसे शादी की है उनकी प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें आती रहती हैं. लेकिन हालिया दिए एक इंटरव्यू में सोनाक्षी ने इन खबरों का खंडन किया है.

एक्ट्रेस ने बताया कि वो मोटी हो चुकी हैं इसलिए लोगों को लगा कि प्रेग्नेंट हैं. मगर इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है.

उनकी शादी 23 जून 2024 को हुई थी. कपल ने करीबी लोगों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी रचाई. सोनाक्षी-जहीर ने 7 साल डेट करने के बाद शादी का फैसला किया.