13 SEPT
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा ने एक्टर जहीर इकबाल से इसी साल 23 जून को शादी की थी. कपल हैप्पी मैरिड लाइफ जी रहा है.
गुरुवार को सोनाक्षी-जहीर को एक इवेंट में साथ देखा गया. एक्ट्रेस ने यहां बताया कि शादी के बाद उनपर खाना बनाने का कोई प्रेशर नहीं है.
एक्ट्रेस के मुताबिक जब उन्हें खाना बनाने का मन करता है वो बनाती हैं. लेकिन उनपर इसे लेकर किसी तरह का दबाव नहीं है.
वो कहती हैं- आज के समय में महिलाओं पर खाना बनाने का ऐसा प्रेशर नहीं होता है. क्योंकि हर कोई जानता है महिलाओं की अपनी वर्क और घर की लाइफ है.
ये आपके इंटरेस्ट की भी बात है. मैं आभारी हूं कि मुझ पर ऐसा कोई प्रेशर नहीं है. अगर मैं खाना बना रही हूं तो इसीलिए क्योंकि मैं करना चाहती हूं.
कुकिंग इवेंट में सोनाक्षी ने बताया कि इंडियन खाना उनका फेवरेट है. बचपन में दादी के घर जाकर वो बिहारी खाना खाती थीं.
इसमें लिट्टी चोखा, सत्तू के पराठे होते थे. उनकी दादी बड़े प्यार से उनके लिए बिहारी खाना बनाती थीं. उस खाने के लिए वो आज भी ललचाती हैं.
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल बॉलीवुड के एडोरेबल कपल हैं. 7 साल डेटिंग के बाद उन्होंने सिविल मैरिज की.