'सिर्फ मेरा पति मुझे खामोश कर सकता है',  बोलीं सोनाक्षी, पिता शत्रुघ्न भी नहीं बैठे चुप

17 NOV

Credit: Instagram

'द कपिल शर्मा शो' के अपकमिंग एपिसोड में सिन्हा परिवार नजर आने वाला है. सोनाक्षी अपने पेरेंट्स संग शो में दिखेंगी.

कपिल के शो में सोनाक्षी

वहीं जहीर इकबाल को भी कपिल के शो में देखा जाएगा. अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो बताता है ये कितना धमाकेदार होने वाला है.

कपिल के शो में फैमिली सीक्रेट भी खुले. सोनाक्षी शादी के बाद पहली बार कपिल शर्मा शो में आईं. पिछली बार वो 'हीरामंडी' के प्रमोशन के वक्त आई थीं.

उस वक्त कॉमेडियन ने सोनाक्षी से शादी पर सवाल किया था. तब एक्ट्रेस ने बताया था उन्हें कितनी बेसब्री से शादी करनी है, कपिल जानता है फिर भी चिढ़ाता है.

सोनाक्षी ने मजाक में सबसे कहा जिसकी भी शादी नहीं हो रही, कपिल को भैया बुलाओ, आपकी शादी हो जाएगी.

कपिल को अपने पति से मिलाते हुए सोनाक्षी बोलीं- भैया मीट माई सैंया. बातों बातों में सोनाक्षी ने पिता शत्रुघ्न से कहा कि वो अपने दामाद को अच्छे से नहीं जानते.

एक्ट्रेस बोलीं- आपकी बेटी को अगर कोई खामोश करा सकता है तो वो ये (जहीर) है. जवाब में शत्रुघ्न बोले- तब तो बेटी सही जगह गई है.

ये सुनकर सब हंसने लगते हैं. अर्चना पूरन सिंह ने कहा पूनम से पूछा- क्या शत्रुघ्न ने कभी अनबन के बाद सॉरी कहा है?

पूनम ने साफ इनकार करते हुए कहा कि वो इस दिन का इंतजार करेंगी. शो का प्रोमो यूजर्स को काफी इंप्रेसिव लगा है.