मेहंदी छोड़ सोनाक्षी ने शादी में क्यों लगाया आलता? वजह है पति जहीर इकबाल

3 अक्टूबर 2024

फोटो क्रेडिट: इंस्टाग्राम

सोनाक्षी सिन्हा ने अपने बॉयफ्रेंड और एक्टर जहीर इकबाल से शादी कर फैंस को सरप्राइज कर दिया था. दोनों 7 सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे. ऐसे में दोनों के लिए ये कदम बहुत बड़ा था.

सोनाक्षी ने क्यों लगाया आलता?

सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी पर दूसरी हीरोइनों से अलग लुक रखा था. उन्होंने लाल साड़ी पहनी थी और हाथों में खूबसूरत आलता लगाया था.

सिंदूर और आलता और लाल साड़ी सोनाक्षी सिन्हा ने अपनी शादी के दिन पहनी थी. अपने लुक के बारे में गलाट्टा इंडिया संग बातचीत में सोनाक्षी सिन्हा ने कहा, 'इसके पीछे आइडिया ये था कि हमने इस बारे में बात की थी...'

'देखो मैं बहुत आलसी हूं. तो मैं तीन घंटों के लिये बैठना नहीं चाहती थी. मेहंदी मेरे हाथ में लग रही हैं और मैं अपना फोन भी नहीं छू पा रही हूं. और जब मेहंदी छूटने लगती हैं तो वो बहुत बुरी लगती है.'

'प्लस जहीर को मेहंदी की महक से नफरत है. तो मुझे कुछ ऐसा ढूंढना पड़ा जो काम करे. हीरामंडी के लिए मैं रोज जाकर आलता लगाती थी क्योंकि वो मेरे लुक का हिस्सा था. मेरा लाइट बल्ब वहां पर जला.' 

'और मैंने कहा कि मैं ये करूंगी. सबसे आसान, सबसे खूबसूरत और सबसे सुविधाजनक वही था. और मुझे लगता है कि ये काम कर गया. ये बहुत ही अच्छा लग रहा था. मैं सहज थी.' 

सोनाक्षी ने आगे कहा, ''इसे लगाने में मुझे कम ही वक्त लगा. मैं मोमेंट को एन्जॉय कर पाई. मुझे 2-3 घंटे मेहंदी लगवाने के लिए नहीं बैठना पड़ा. तो हां, यही आइडिया था.'

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 24 जून 2024 को शादी की थी. इस शादी में दोनों के परिवार शामिल हुए. इसके बाद दोनों ने इंडस्ट्री के अपने करीबी दोस्तों के लिए रिसेप्शन रखा था.