नहीं खर्चे करोड़ों, घर पर रचाई शादी-पहनी मां की साड़ी, सोनाक्षी बोलीं- मुझे टेंशन...

18 July 2024

Credit: Instagram

 23 जून 2024 को सोनाक्षी ने जहीर इकबाल संग शादी की.  कपल ने डेस्टिनेशन वेडिंग छोड़ घर पर सिंपल शादी की.

शादी पर क्या बोलीं सोनाक्षी?

जहां सेलेब्स शादी पर करोड़ों खर्च करते हैं. वहीं सोनाक्षी ने परिवार और करीबी दोस्तों की मोजूदगी में घर पर सिविल मैरिज की.

फिर रात में मुंबई के एक रेस्टोरेंट में रिसेप्शन पार्टी दी, जहां फिल्म इंडस्ट्री के सितारे भी मौजूद दिखे. सिंपल और इंटीमेट वेडिंग पर उन्होंने रिएक्ट किया है.

बॉलीवुड बबल से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा- हम अनपी शादी को इंटीमेट और छोटा रखना चाहते थे. लंबे समय से इसे लेकर हम क्लियर थे.

सोनाक्षी ने बताया वो हमेशा से चाहती थीं उनके रिसेप्शन का मतलब फन होगा. वो कहती हैं- हम चाहते थे रिसेप्शन ऐसी बड़ी पार्टी हो जहां हर कोई फन करे.

मैं कोई स्ट्रेस नहीं लेना चाहती थी इसलिए मेरा घर ओपन हाउस था. हर कोई आ-जा रहा था जब मैं मेकअप और हेयरस्टाइल करवा रही थी.

फ्रेंड्स वार्डरोब में चिल कर रहे थे. डेकोरेशन चल रही थी. खाना तैयार हो रहा था. मुझे होमली और ब्यूटीफुल लगा. ये परफेक्ट था.

शादी में सोनाक्षी ने मां की चिकनकारी साड़ी पहनी. वहीं रिसेप्शन में रेड वाराणसी सिल्क ब्रोकेड साड़ी को कैरी किया.

वेडिंग आउटफिट की चॉइस पर सोनाक्षी ने कहा वो सिंपल कपड़े पहनना चाहती थीं क्योंकि वो कंफर्टेबल होकर अपनी शादी में डांस करना चाहती थी.

शादी के बाद सोनाक्षी पति जहीर इकबाल संग वेकेशन पर हैं. फिलीपीन्स से कपल लगातार अपनी रोमांटिक फोटोज शेयर कर रहा है.