27 FEB
Credit: Instagram
सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने 7 साल डेटिंग के बाद जून 2024 में शादी की थी. उनकी इंटरफेथ मैरिज में परिवार के करीबी लोग ही शामिल हुए थे.
दोनों के अलग धर्मों से होने के कारण ये शादी चर्चा में रही थी. अब एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने बताया कि उनके और जहीर के बीच धर्म को लेकर बात नहीं होती.
एक्ट्रेस के मुताबिक, धर्म उनके रिश्ते में कभी बड़ा फैक्टर नहीं था. ना ही किसी ने एक दूसरे को कंवर्ट होने के लिए पूछा था.
Hauterrfly संग बातचीत में सोनाक्षी ने कहा- हम धर्म को नहीं देखते हैं. हम दो लोग थे, जो प्यार में थे और शादी करना चाहते थे.
बस ऐसा ही हमने किया. ना ही जहीर ने अपना धर्म मुझ पर थोपने की कोशिश की, और ना ही मैंने ऐसा कुछ करने को कहा था.
हम इस बारे में कभी बात तक नहीं करते हैं. ऐसा नहीं है कि हम बैठे और धर्म पर बात करें. इसके बजाय हम एक दूसरे की संस्कृति का सम्मान करते हैं.
घर में कुछ रीति रिवाज उनकी तरफ के होते हैं, कुछ मेरी साइड के निभाए जाते हैं. मैं उनका और उनके कल्चर का सम्मान करती हूं.
वो भी मेरी फैमिली और मेरा सम्मान करते हैं. ऐसा ही किया जाना चाहिए. स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी करना बेस्ट था, क्योंकि हिंदू होने के नाते मुझे धर्म नहीं बदलना पड़ा था.
जहीर का भी धर्म सेम रहा. दो प्यार करने वाले शादी के लिए साथ आए, बस ये मैटर करता है. धर्म बदलने का कभी सवाल ही नहीं था.