'पापा मेरी शादी कभी नहीं कराएंगे', क्यों बोलीं सोनाक्षी, 1 हफ्ते बाद बनेंगी जहीर की दुल्हन

16 JUNE

Credit: Instagram

सोनाक्षी सिन्हा 23 जून को जहीर इकबाल संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि पिता शत्रुघ्न चाहते तो उनकी शादी नहीं होती.

सोनाक्षी की शादी से नाराज पिता

सोनाक्षी ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में बताया कि अगर मैं उनके भरोसे रहती तो मेरी शादी कभी नहीं होती.

सोनाक्षी बोलीं- अगर उनकी चले तो वो कभी मेरी शादी नहीं कराना चाहेंगे. मैं उनके भरोसे रही तो ऐसे ही बैठी रहूंगी.  

कभी कभी मां कहती हैं, हिंट करती हैं कि अब वक्त आ गया है शादी करने का, लेकिन मैं उन्हें सिर्फ एक लुक देती हूं और वो चुप हो जाती है.

लेकिन मैं बहुत खुश हूं कि उन्होंने मुझे इतनी आजादी दी कि मैं अपने फैसले खुद ले सकूं. 

जब तक मैं रेडी नहीं हूं, तब तक वो मुझ पर प्रेशर नहीं डालेंगे, कि शादी कर लो. क्योंकि मैं अपने करियर से बेहद खुश हूं और अच्छा कर रही हूं.

सोनाक्षी जल्द ही जहीर की दुल्हन बनने वाली हैं. उनकी शादी में अब सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है. कपल की शादी की रस्में मुंबई के बास्टियन में होंगी. 

शत्रुघ्न ने बेटी की शादी की खबरों पर रिएक्ट करते हुए कहा था कि मुझे इस बारे में नहीं पता है, लेकिन ऐसा है तो मैं मेरी बेटी के लिए खुश हूं.

मेरा आशीर्वाद उसके साथ है. मैं उसके फैसले का सपोर्ट करता हूं. उसे हक है अपना पार्टनर चुनने का. वो मेरी इकलौती बेटी है.